पंतनगरः युवक द्वारा जहर खाकर जान देने का मामला! क्या है मृतक के फोन में मिले वीडियो की सच्चाई, किसी के गले नहीं उतर रही चुनाव में लेनदेन की बात

पंतनगर। ऊधम सिंह नगर जिले के पंतनगर क्षेत्र के शांतिपुरी खमिया नंबर चार में पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की हार को लेकर समर्थक ललित आर्या के आत्महत्या प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया है। इस बीच मृतक के मोबाइल में आत्महत्या से पूर्व बनाया गया एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक युवक पर आरोप लगा रहा है। हांलाकि आवाज 24x7 वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में मृतक ललित आर्या यह कहता सुनाई दे रहा है कि उसने शांतिपुरी नंबर तीन-चार की नव निर्वाचित ग्राम प्रधान बचुली देवी के चुनाव में उनके बेटे ललित बिष्ट के कहने पर केसीसी और ट्रैक्टर बेचकर लाखों रूपए खर्च किए थे, जिसे चुनाव जीतने के बाद प्रधान के बेटे ललित बिष्ट ने वापस लौटाने से साफ इंकार कर दिया। जिसके चलते उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद मृतक के परिजनों में खासा आक्रोश देखने को मिला और गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार को पंतनगर कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
इधर मामले में नवनिर्वाचित प्रधान पुत्र ललित बिष्ट ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में पैसों के लेनदेन को लेकर उस पर लगाए गए आरोप गलत हैं। मृतक से उसका न कभी पहले और न चुनाव में कोई वास्ता रहा है। यह केवल कास्टिंग वीडियो है, जिसके जरिए उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। वहीं सूत्रों की मानें तो नवनिर्वाचित प्रधान का परिवार सम्पन्न है और उनका अच्छा-खासा कारोबार चलता है, ऐसे में चुनाव के दौरान पैसे के लेनदेन की बात किसी को हजम नहीं हो रही है। सूत्रों का यहां तक कहना है कि वायरल वीडियो में विरोधाभाष नजर आ रहा है और वीडियो से छेड़छाड़ की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।