पंचायत चुनावः ऊधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में यहां होगा पुर्नमतदान

रुद्रपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तर्गत विकास खण्ड गदरपुर के मतदान केन्द्र संख्या 84 राजकीय प्राथमिक विद्यालय खानपुर पश्चिम कक्ष संख्या-02 के जिला पंचायत 20 खेमपुर के जिला पंचायत सदस्य पद हेतु विनिर्दिष्ट तिथि 28 जुलाई 2025 को प्रातः 08 बजे से सायं 05 बजे तक पुर्नमतदान कराया जायेगा।