पंचायत चुनावः मतगणना जारी! चमोली जिला मंडल घाटी में सबसे कम उम्र के प्रधान बने नितिन, टॉस से हुआ निर्णय

देहरादून। उत्तराखण्ड में आज पंचायत चुनाव की मतगणना हो रही है। इस बीच कई जगहों पर परिणाम सामने आ चुके हैं। इधर मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पूर्व में ही सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। काउंटिंग कराने के लिए 15,024 कार्मिक, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 8,926 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तमाम पदों पर कुल 34,151 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
इस बीच चमोली जिला मंडल घाटी में सबसे कम उम्र के प्रधान टॉस से बने। दशौली के बणद्वारा के 23 साल के नितिन प्रधान बन गए हैं। प्रतिद्धंदी रविन्द्र और नितिन को 138-138 वोट मिले, जिसके बाद टॉस से हुआ निर्णय। वहीं रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम कांदी गांव में पर्ची से लक्ष्मी देवी प्रधान घोषित हुईं। उन्हें और पूनम देवी को 168-168 मत मिले। जिलाधिकारी प्रतीक जैन की मौजूदगी में पर्ची से निर्णय हुआ। इधर चकराता के पेनुवा पंचायत से प्रधान पद पर अंकिता एक वोट से जीतीं। दिलचस्प मुकाबले में अंकिता को 134 व राधा देवी को 133 वोट मिले और पांच वोट रद्द हुए।