दर्दनाक मंजरः छत्तीसगढ़ हादसा? एकसाथ उठीं 17 अर्थियां! 2 बेटियों का ससुराल में हुआ अंतिम संस्कार, हर तरफ पसरा मातम

Painful scene: Chhattisgarh accident? 17 biers rose together! Cremation of 2 daughters took place in in-laws house, mourning spread everywhere

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद आज 19 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सेमहारा गांव में एक साथ 17 शवों का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान पूरा गांव सदमे में था और हर आंख नम थी। 2 महिलाओं का उनके ससुराल में अंतिम संस्कार हुआ। 17 में से 11 मृतक एक ही परिवार के थे। उन सभी को एक ही चिता पर जलाया गया। एक साथ इतनी लाशों को देखकर पूरे गांव में चीख पुकार मच गई। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। अंतिम संस्कार के मौके पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा व पंडरिया विधायक भावना बोहरा भी शामिल हुईं।

सोमवार को सेमरहा गांव के रहने वाले 36 ग्रामीण पिकअप गाड़ी में सवार होकर रोज की तरह तेंदूपत्ता तोड़ने रुखमीदादर के जंगल गए हुए थे। जंगल से तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद दोपहर लगभग 2 बजे वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बहापानी गांव के पास घाट में गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। गाड़ी अनियंत्रित होता देख ड्राइवर गाड़ी से बाहर कूद गया। ड्राइवर को गाड़ी से कूदता देख गाड़ी में बैठे लगभग 15 लोग भी चलती गाड़ी से कूद गए। पिकअप आगे जाकर 30 फीट नीचे गिर गई। जिससे गाड़ी के नीचे दबने से 13 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। 8 लोगों को गंभीर स्थिति में कूकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान 5 महिलाओं की मौत हो गई। 3 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।