अंकिता भंडारी हत्याकाण्डः रोशनाबाद कोर्ट पहुंची अभिनेत्री उर्मिला सनावर! जमा करवाया अपना मोबाइल फोन
हरिद्वार। अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप के मामले में आज अभिनेत्री उर्मिला सनावर अपना मोबाइल जमा करने रोशनाबाद कोर्ट पहुंची। जहां उन्होंने मोबाइल को कोर्ट के निर्देशानुसार जमा करवाया। यह मोबाइल फोन विशेष जांच टीम (एसआईटी) की फॉरेंसिक जांच के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसी फोन से वायरल हुए ऑडियो रिकॉर्डिंग्स और अन्य साक्ष्य जुड़े बताए जा रहे हैं। बता दें कि उर्मिला सनावर ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे क्लिप जारी किए थे जिनमें कथित तौर पर एक वीआईपी का नाम लिया गया था, जिसके बाद अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया और प्रदेशभर में खासा आक्रोश दिखा। हांलाकि बाद में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की बात कही, जिसके बाद लोग शांत हुए। इसी मामले में उर्मिला सनावर आज सुबह हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित न्यायालय पहुंचीं, जहां उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष अपना मोबाइल फोन सौंपा। सूत्रों के अनुसार यह कदम कोर्ट के निर्देश पर उठाया गया है ताकि फोन की फॉरेंसिक जांच से वायरल ऑडियो की सत्यता और अन्य महत्वपूर्ण डेटा की पुष्टि हो सके। इससे पहले उर्मिला ने बीमारी का हवाला देकर पूछताछ में देरी की थी, लेकिन अब उन्होंने सहयोग का रुख अपनाया है। कोर्ट परिसर से निकलते हुए उर्मिला ने मीडिया से कहा कि मैंने अपना मोबाइल फोन कोर्ट के समक्ष जमा कर दिया है। अब जांच एजेंसी इसे फॉरेंसिक जांच के लिए इस्तेमाल कर सकती है। सच्चाई सामने आएगी और न्याय होगा। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि फोन में कई अहम रिकॉर्डिंग्स हैं जो मामले की दिशा बदल सकती हैं।