हल्द्वानी ब्रेकिंगः दिनदहाड़े घर में घुसकर बक्सा ले जाने वाला शातिर गिरफ्तार! किराए का कमरा देखने के बहाने से घुसा था घर में, जानें कैसे आया पुलिस की पकड़ में?
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया बक्सा भी बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार गुरूवार को तल्ला गोरखपुर बद्रीपुरा निवासी दया नेगी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि दोपहर में उनके आवास पर एक अज्ञात व्यक्ति किराये में रहने को लेकर बात करने आया था और 8000 रू प्रतिमाह किराया तय कर लिया। बताया कि उक्त व्यक्ति ने अपना नाम दीपक बिष्ट, निवासी दन्या बताया और महिला से घर के पीछे वाला गेट खोलकर रखने और अपना सामान लाने की बात कही। जिस पर दया नेगी पीछे का गेट खोलने हेतु चली गयी। इसी दौरान मौका देखते ही उक्त व्यक्ति द्वारा दया नेगी के घर के दो मंजिले के कमरे से एक लोहे का बक्सा जिसमें उनका 1 सोने का मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक छोटी सोने की बाली, दस हजार के करीब नकदी और साडियां तथा मकान की रजिस्ट्री थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल द्वारा क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में विजय सिंह मेहता, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच पड़ताल करते हुए मुखबीर तंत्र को एक्टिव किया और आरोपी को बरेली रोड मेडिकल कॉलेज के गेट के पास हल्द्वानी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। टीम में रोहताश सागर, भूपेन्द्र सिंह मेहता, कृपाल सिंह, इसरार नबी, मनोज कुमार, अनिल कुमार, दिनेश नगरकोटी, धीरेन्द्र अधिकारी, प्रकाश कार्की, महेंद्र सिंह आदि रहे।