Awaaz24x7-government

रुद्रपुर में दर्दनाक सड़क हादसाः इंद्रा चौक पर डंपर ने बाइक सवार को कुचला! चार बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, यातायात व्यवस्था पर उठे सवाल

Painful road accident in Rudrapur: Dumper crushes bike rider at Indra Chowk! Four daughters lose their father, questions raised on traffic system

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। सोमवार देर रात जहां हल्द्वानी के बेल बाबा मंदिर के पास एक दर्दनाक हादसे मंे तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं अब रुद्रपुर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां इंद्रा चौक पर आज मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक ओवरलोडेड डंपर ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। जानकारी के मुताबिक श्याम टॉकिज निवासी 50 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह एसपी सोलमेंट कंपनी में काम करते थे। आज दोपहर को वह लंच करने घर आए थे, जब वापसी में वह कंपनी की तरफ जा रहे थे, तभी इंद्रा चौक पर एक ओवरलोडेड डंपर ने उनकी बाइक को बुरी तरह कुचल दिया। बताया जाता है कि वह बाइक पर पीछे बैठे थे और डंपर के नीचे आ गए। हादसा इतना भयानक था कि शव के चीथड़े उड़ गए। इस दौरान मौके का मंजर देख हर कोई सहम गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर सूचना पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शहर में बेधड़क चल रहे ओवडलोडेड वाहनों पर सवाल उठाए और शासन-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।

चार बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
इंद्रा चौक पर हुए दर्दनाक हादसे में श्याम टाकिज निवासी सुरेन्द्र सिंह की मौत हो गयी। इस हादसे के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि सुरेन्द्र सिंह की चार बेटियां हैं। जैसे ही परिवार को हादसे की सूचना मिली, उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सुरेन्द्र सिंह परिवार में अकेले कमाने वाले थे, ऐसे में जहां परिवार के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है, वहीं चार बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया।

तो क्या चालान काटने तक सीमित है पुलिस और सीपीयू
यूं तो रुद्रपुर में पुलिस और सीपीयू के जवान चौराहों पर चालान काटते हुए अक्सर दिख जाते हैं, लेकिन जब बात यातायात व्यवस्था की आती है तो पुलिस की तत्परता कहीं नहीं दिखाई देती। आज इंदिरा चौक पर हुए हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां पर यह हादसा हुआ, वहीं पास में ही यातायात कार्यालय है और कुछ ही दूरी पर कोतवाली है। इंदिरा चौक शहर के व्यवस्ततम चौकों में से एक है, ऐसे में यहां पर इतना बड़ा हादसा होना कहीं न कहीं यातायात व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। इधर सड़कों पर बेधड़क दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। आज घटनास्थल पर पहुंचे किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने इसपर शासन-प्रशासन के साथ ही पुलिस को भी घेरा। उन्होंने कहा कि आखिर कैसे बेधड़क ओवरलोडेड वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसे देखने वाला कोई नहीं है, जिसका नतीजा यह है कि आम आदमी को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।