मौसम विभाग की भविष्यवाणी से एक कदम आगे डीएम उधम सिंह नगर! येलो अलर्ट पर जारी किया छुट्टी का आदेश

DM Udham Singh Nagar one step ahead of the weather department's forecast! Issued holiday order on yellow alert

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इस दौरान मौसम विभाग ने 18 से 24 जुलाई तक कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी, ऊधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया ने कल 19 जुलाई को 1 से 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी किया है। स्कूलों की छुट्टी का यह आदेश अब खासा सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, कल 19 जुलाई को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रुद्रपुर के दौरे पर हैं। ऐसे में स्कूलों की छुट्टी की बात लोगों के गले नहीं उतर रही है। चर्चा है कि गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं, हांलाकि जिलाधिकारी ने मौसम का हवाला देते हुए आदेश जारी किया है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब मौसम विभाग ने 18 से 24 जुलाई तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है, तो फिर छुट्टी कल ही क्यों? जबकि आज 18 तारीख है और आज ना ही मौसम में कोई बदलाव दिखा और ना ही स्कूलों की छुट्टी की गयी। अब अगर मौसम विभाग की चेतावनी पर नजर डालें तो ऊधम सिंह नगर जिले में आज 18 और कल 19 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 20 जुलाई को रेड अलर्ट दिखाया गया है।


आज 18 और कल 19 जुलाई के लिए मौसम विभाग का येलो अलर्ट 

ऐसे में छुट्टी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच लोग दबी जुबान से यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि जब भाजपा का कहीं भी कोई बड़ा कार्यक्रम होता है, तब इस प्रकार के आदेश जारी होना आम बात है। लोगों का कहना है कि जब 18 जुलाई से 24 जुलाई तक मौसम बिगड़ने की संभावना थी तो 18 को क्यों छुट्टी नहीं की गयी। हांलाकि जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने मौसम का हवाला देकर छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। आपको बता दें कि गृहमंत्री शाह का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे के बाद बताया जा रहा है। 

क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट....