भगवान शिव को नोटिस:अपडेट! कोर्ट में पहली बार पेश हुए भगवान शिव!फिर क्या हुआ जानिए खबर के लिंक में
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भगवान शिव को तहसीलदार कोर्ट ने नोटिस भेज कर चेतावनी दी थी कि सुनवाई में नही आये तो दस हज़ार रुपये का जुर्माना और कब्जे से भी बेदखल होना पड़ेगा। अब जब सुनवाई की तारीख आयी तो भगवान शिव के भक्त मंदिर के पुजारी सहित कई लोग असमंजस में पड़ गए कि अब भगवान शिव को कोर्ट में कैसे पेश किया जाए। फिर भक्तों को एक अनूठी युक्ति सूझी। भक्तों ने मंदिर में स्थापित शिवलिंग को नाग समेत ही उखाड़ कर रिक्शे में बैठाकर सीधे कोर्ट पहुंच गए,लेकिन कोर्ट में तहसीलदार कोर्ट में ही मौजूद नही थे। अब सुनवाई की अगली तारीख 13 अप्रैल नियत की गई है।
आपको बता दें कि भगवान शिव को तहसीलदार ने इसीलिए नोटिस दिया क्योंकि भगवान शिव पर आरोप है कि उन्होंने ज़मीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। इससे पहले भी भगवान शिव को 2021 नवम्बर में जाँचगीर चांपा जिले के सिंचाई विभाग ने जगह खाली करने को नोटिस भेजा था।