Awaaz24x7-government

कुदरत का कहरः उत्तरकाशी के धराली में हर तरफ तबाही! प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और राहुल गांधी ने जताया दुख, हेल्पलाइन नंबर जारी

Nature's wrath: Devastation everywhere in Dharali of Uttarkashi! Prime Minister Modi, Home Minister Shah and Rahul Gandhi expressed grief, helpline number released

देहरादून। उत्तराखण्ड में बारिश अब कहर बरपा रही है। आज मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से तबाही मच गयी। इस हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। इलाके में बादल फटने की घटना के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग होटलों और गेस्ट हाउस से बदहवास हालत में जान बचाकर भागते नजर आते हैं, जबकि कुछ ही पलों में तेज बहाव वाले पानी और मलबे की दीवार उन पर टूट पड़ती है। घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने दुख जताया है। इस बीच राज्य सरकार के साथ ही केन्द्र सरकार भी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है, ताकि लोगों तक राहत पहुंचाई जा सके। इस बीच जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इधर खीरगंगा के बाद हर्षिल सेना कैंप के पास बहने वाली तेलगाड़ भी उफान पर आ गई। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं गंगोत्री हाईवे भी बंद हो गया है।