कुदरत का कहर: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से मची तबाही! अबतक चार लोगों की मौत की खबर, हालातों पर केन्द्र की नजर

Nature's wrath: Cloudburst wreaks havoc in Dharali, Uttarkashi! Four people have been reported dead so far, Centre is keeping an eye on the situation

देहरादून। उत्तराखण्ड में आज मंगलवार को बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से खीरगंगा में भयंकर बाढ़ आ गई। इस आपदा में अबतक चार लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है। पानी का सैलाब गांव की तरफ आते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। कई होटल दुकाने ध्वस्त हो चुकी है। फिलहाल रेस्क्यू टीमों द्वारा राहत एंव बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। इधर बादल फटने से हुए भारी नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं। वहीं गृहमंत्री अमित शाह भी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं।