कुदरत का कहरः उत्तराखण्ड के चमोली में आधी रात को फटा बादल! थराली गांव में तबाही जैसा मंजर, युवती समेत तीन लापता

चमोली। उत्तराखण्ड में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला है। शुक्रवार देर रात चमोली जिले में बादल फटने से तबाही मच गई है। यहां थराली तहसील के टूनरी गदेरा में आधी रात को बादल फट गया। इससे थराली बाजार, कोटदीपए तहसील थराली परिसर में काफी मलबा आ गया है। इसके अलावा चेपड़ों और सागवाड़ा के अलावा कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। राहत और बचाव कार्यों के लिए गौचर से एनडीआरफ और आईटीबीपी, ग्वालदम से एसएसबी रवाना हो गई है। बादल फटने की इस घटना से घरों में मलबा आ गया है, दुकानों में भी नुकसान हुआ है। तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं। सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। वहीं एक युवती समेत तीन लोग लापता हैं। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। जानकारी के अनुसार थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटने से थराली तहसील परिसर में काफी मलबा आ गया, घरों में भी मलबा आ गया है। तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं। थराली के चेपड़ों में भारी नुकसान हुआ है। यहां तीन से अधिक दुकानें बहने की सूचना है। मलबे से कई घरों को नुकसान हुआ है। थराली बाजार भी मलबे से पट गया है। कई वाहन मलबे के साथ बहकर सड़क से लोगों के घरों तक पहुंच गए हैं। थराली-सागवाड़ा मार्ग भी बंद है। थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा में बंद है।