नैनीताल विंटर कार्निवल 2025: हनुमानगढ़ी में होगा विंटर लाइन स्पॉट फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट नकद पुरस्कारों की होगी बौछार
नैनीताल।
विंटर कार्निवल (नैनीताल महोत्सव समिति) के तत्वावधान में विंटर कार्निवल, नैनीताल 2025 के अंतर्गत विंटर लाइन स्पॉट फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 23 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे से नैनीताल की प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुमानगढ़ी में आयोजित होगी।
इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में देश-प्रदेश के फोटोग्राफी प्रेमी, नेचर लवर्स और सनसेट लवर्स भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता पूरी तरह ऑन-द-स्पॉट होगी, जिसमें प्रतिभागियों को हनुमानगढ़ी से दिखाई देने वाली प्रसिद्ध विंटर लाइन की तस्वीरें उसी दिन क्लिक करनी होंगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अधिकतम तीन (3) प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं। प्रतिभागी मोबाइल फोन, कैमरा, डीएसएलआर या अनुमन्य ड्रोन से तस्वीरें ले सकते हैं। प्रतियोगिता में कुल 5 पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय और दो सांत्वना पुरस्कार शामिल हैं।
पुरस्कार राशि इस प्रकार है—
प्रथम पुरस्कार: ₹10,000
द्वितीय पुरस्कार: ₹5,000
तृतीय पुरस्कार: ₹3,000
सांत्वना पुरस्कार (2): ₹1,000 प्रत्येक को

आयोजकों के अनुसार, एक प्रतिभागी को अधिकतम एक ही पुरस्कार दिया जाएगा। सभी नकद पुरस्कार विंटर कार्निवल (नैनीताल महोत्सव समिति) द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
आयोजन समिति ने स्पष्ट किया है कि प्रतियोगिता में भेजी गई तस्वीरें प्रतिभागी की स्वयं की होंगी। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर प्रतिभागिता रद्द की जा सकती है। साथ ही आयोजकों को प्रतियोगिता में प्राप्त तस्वीरों का प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग करने का अधिकार रहेगा।
प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा नैनीताल फोटोग्राफी फेसबुक पेज के माध्यम से की जाएगी। प्रतियोगिता से जुड़ी अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए प्रतिभागी आयोजकों के फेसबुक पेज से जुड़े रह सकते हैं।