नैनीताल:दूसरे चरण के मतदान से पहले गहलना मंगोली सीट से क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी सुभाष कुमार पर देर रात हुआ जानलेवा हमला

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले रविवार देर रात गहलना मंगोली सीट से क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी सुभाष कुमार पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सुभाष कुमार ने बताया कि वे देर रात चुनाव प्रचार के बाद अपने घर लौट रहे थे, तभी नीरज और चंदन मेहरा ने लाठियों से उन पर हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी के अन्य समर्थकों ने भी उन्हें जान से मारने की कोशिश की।
सुभाष को अस्पताल पहुंचाने वाले नीरज कुमार ने बताया कि वे अपने घर पर थे, जब सुभाष ने फोन कर हमले की जानकारी दी। इसके बाद नीरज ने तुरंत उन्हें खोजकर अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम भी अस्पताल पहुंची । पुलिस द्वारा मामले में हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस हमले ने मतदान से पहले प्रत्याशियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।