नैनीतालः उमेश मिश्रा को मिला लेक ब्रिज टोल टैक्स का टेंडर! जानें कितने में तय हुआ ठेका
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल की प्रसिद्ध लेक ब्रिज टोल टैक्स का ठेका 2 करोड़ 16 लाख और 11 हजार 111 रुपए में उमेश मिश्रा के नाम पर छूटा। इसके लिए तीन लोगो के नाम से टेंडर डाले गए थे जिनमे उमेश मिश्रा,प्रदीप बोरा और नवीन अग्रवाल में से सबसे ज्यादा धनराशि उमेश मिश्रा ने डाली थी,चयन प्रक्रिया में निष्पक्षता का ध्यान रखते हुए टेंडर उमेश मिश्रा के नाम पर खुला और समिति ने उमेश मिश्रा के नाम पर मुहूर लगाते हुए टेंडर उन्हे दिया। वही डीएसए पार्किंग और नैनीताल की अन्य पार्किंग के लिए फिलहाल कोई टेंडर नही निकले है। सूत्रों की माने तो इन सभी पार्किंग के टेंडर की धनराशि अत्यधिक होने के चलते फिलहाल टेंडर प्रक्रिया में देरी हो रही है।