नैनीतालः पुलिस की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर दिखा रहे थे टशन! वायरल वीडियो का एसएसपी ने लिया संज्ञान, तलब किए गए दोनों युवक

हल्द्वानी। पुलिस की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर टशन दिखाना हल्द्वानी के दो युवकों को भारी पड़ गया। नैनीताल पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनो युवकों को तलब कर लिया और पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने न केवल युवकों से जुर्माना भरवाया, बल्कि माफीनामा भी लिखवाया। दरअसल, विगत दिनों इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उत्तराखंड पुलिस के निरीक्षक की वर्दी पहनकर युवक वीडियो बनाते नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी नैनीताल द्वारा प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रहे दोनों युवक हल्द्वानी के हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को तलब कर पूछताछ की। जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि वर्दी उन्होंने स्थानीय बाजार से खरीदी थी। युवकों से तत्काल वीडियो सोशल मीडिया से हटवाया गया। इस दौरान जुर्माना भरने के साथ ही दोनों युवकों द्वारा माफी मांगी गई और भविष्य में इस प्रकार की हरकत न दोहराने का लिखित आश्वासन भी दिया गया।