नैनीतालः सरोवर नगरी में विंटर कार्निवाल का भव्य आगाज! उत्साह के साथ ट्रैक ग्रुप रवाना, पर्यटकों में दिखा जबरदस्त उत्साह

Nainital: The Winter Carnival kicks off in grand style in the lake city! Trek groups depart with enthusiasm, and tourists display tremendous excitement.

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में विंटर कार्निवाल की धूम मची हुई है। आज विंटर कार्निवाल के तहत नैनीताल से नैना पीक तक ट्रैक ग्रुप को विधायक सरिता आर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। करीब छह किलोमीटर के इस ट्रैक में युवा, महिला एवं पर्यटकों ने प्रतिभाग किया। इसी के साथ नैनीताल में आज से विंटर कार्निवाल की शुरुआत हो गई है, जिसके प्रथम दिन ट्रैकिंग, बर्ड वाचिंग और स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नैनीताल के टांकी बेंड स्थित एक निजी रिजॉर्ट से विधायक सरिता आर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद ट्रैकर्स ने नैना पीक के लिए चढ़ना शुरू किया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों में जोश और उत्साह देखने को मिला है। वहीं एडीएम विवेक राय ने बताया कि आज विंटर कार्निवाल के शुभारंभ में 6 किलोमीटर के ट्रैक का आयोजन किया गया है। जिसमें ट्रैकर्स बर्ड वाचिंग के गुर सीखने के साथ स्वच्छ्ता के तहत जंगल में फैले कूड़े व प्लास्टिक को अपने साथ वापस लेकर आएंगे। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि 23, 24 और  25 दिसंबर को फ़ूड फेस्टिवल, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्टार नाईट आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसके साथ ही 26 दिसंबर को नैनीताल के बिरला चुंगी से कैंची धाम के लिए विशेष ट्रैकिंग आयोजित की गई है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।