Awaaz24x7-government

नैनीतालः शहीद लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी की याचिका पर हुई सुनवाई! हाईकोर्ट ने काउंटर फाइल करने को कहा, जानें क्या है मामला

Nainital: The petition filed by the wife of martyred Lance Naik Mohan Nath Goswami was heard. The High Court ordered a counter-filing. Learn about the matter.

नैनीताल। उत्तराखंड हाइकोर्ट ने शहीद लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी की याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले में काउंटर फाइल करने को कहा है। मामले की अगली सुनाई के लिए 3 सप्ताह बाद की तिथि नियत की गई है। बता दें कि लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी आतंकियों से लोहा लेते हुए 3 सितंबर 2015 को शहीद हो गए थे। उनकी वीरता और अदम्य साहस को देखते हुए उन्हें 26 जनवरी 2016 को शांति काल के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिया। वहीं दस सालों बाद भी सरकार द्वारा शहीद की पत्नी को नौकरी नहीं दी गई। मामले में कोर्ट ने सरकार से जवाब तलब किया है। बता दें कि शहीद लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी याचिका दायर कर कहा है कि राष्ट्र का सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार अशोक चक्र, 9 पैरा (विशेष बल) राष्ट्रीय राइफल्स की 6वीं बटालियन के 13625566 डब्ल्यू लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी को उनकी अत्यंत विशिष्ट वीरता के लिए मरणोपरांत प्रदान किया गया। इसके बावजूद 10 साल बाद भी उनकी पत्नी को नौकरी नहीं मिली। मामले को लेकर दर-दर भटकने पर भी कहीं से न्याय नहीं मिलने के बाद उन्हें अब कोर्ट से न्याय की उम्मीद है।