नैनीताल: कुविवि के18वें दीक्षांत समारोह में पत्रकारिता विभाग के रजत जोशी को मिला स्व मुरारी लाल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक!सोशल मीडिया में छाने वाले रजत रिले रेस में बना चुके हैं रिकॉर्ड

Nainital: Rajat Joshi of Journalism Department received late Murari Lal Maheshwari Memorial Gold Medal in the 18th convocation ceremony of KU! Rajat, popular in social media, Rajat has made records i

नैनीताल

कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में आयोजित 18वे दीक्षांत समारोह में डीएसबी कॉलेज के अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के टॉपर रजत जोशी को अमर उजाला के संस्थापक स्व. मुरारी लाल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। रजत जोशी राइजिंग सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है,जो मिना बाजार लोहाघाट चंपावत में रहते है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में वर्ष 2021-22 के टॉपर रजत जोशी ने 78.9 फीसदी अंक हासिल किए थे। रजत की प्रारं​भिक ​शिक्षा लोहाघाट से हुई,इ सके बाद उन्होंने कुमाऊं विश्विद्यालय के डीएसबी परिसर से बीएससी की,और फिर डीएसबी परिसर के ही अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से पत्रकारिता पाठ्यक्रम में डिग्री सर्वश्रेष्ठ अंको में हासिल की। रजत ने पिथौरागढ़ से धारचूला रिले रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इसके ​साथ ही उन्होंने एनसीसी में सी प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।

वर्तमान समय में रजत सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, उनके लाखो फॉलोअर्स हैं,फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से वह पहाड़ों से संबं​धित रोचक जानकारी देते हैं। रजत के पिता सुभाष चंद्र जोशी परचून की दुकान है, जबकि माता दीपा जोशी ग्रह​णी है। 


स्व. मुरारी लाल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद रजत ने खुशी जाहिर की और कहा कि ये पदक हासिल करने के बाद अब और ज्यादा मेहनत करनी है,उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट उत्तरांचली को आने वाले सालों में और आगे ले जाने की बात भी कही। इस दौरान उन्होंने डीएसबी परिसर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो गिरीश रंजन तिवारी का भी आभार व्यक्त किया।