नैनीतालः बारिश का अलर्ट! कल 12 अगस्त को जिले में बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र, आदेश जारी

नैनीताल। उत्तराखण्ड में बारिश का दौर लगातार जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम ने करवट बदली है और बारिश-भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित नजर आ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इसी क्रम में नैनीताल जिला प्रशासन ने कल 12 अगस्त, मंगलवार को समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 1 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश जारी किए हैं।