Awaaz24x7-government

नैनीतालः अग्निकाण्ड के बाद अग्निशमन विभाग पर उठे सवाल! सभासद जगाती ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र, जांच की उठाई मांग

Nainital: Questions raised on fire department after fire incident! Councilor Jagati wrote a letter to District Magistrate, demanded investigation

नैनीताल। आयारपाटा क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती ने बीती रात मोहन को चौराहे पर हुए भीषण अग्निकांड से चिंतित होकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने शहर में आग लगने की घटनाओं के बाद सुरक्षा व्यवस्था की असफलता और अग्निशमन विभाग की अक्षमता पर चिंता जताई है। ज्ञापन में कहा गया है कि नैनीताल जैसे पर्यटक स्थल और उच्च न्यायालय वाले शहर में आग लगने की घटनाएं आम हो गई हैं और इन घटनाओं से निपटने के लिए शहर की व्यवस्था पूरी तरह से असफल रही है। उन्होंने ये भी कहा कि जब भी शहर में आग लगती है, तो हाईड्रेंट में पानी नहीं होता है और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी पूरी तरह से असफल रहती है, जिससे जान-माल का भारी नुकसान होता है। हाल ही में मल्लीताल क्षेत्र में ओल्ड लंदन हाउस नाम की बिल्डिंग में आग लगने की घटना में एक 81 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने के बाद फायर विभाग को सूचना दी गई, लेकिन गाड़ी के पंप से पानी नहीं निकला और आसपास के हाईड्रेंट में भी पानी उपलब्ध नहीं था। सभासद जगाती ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के लिए उचित उपाय किए जाएं और संबंधित विषय पर जांच भी की जाए। इसके अलावा आगामी मां नन्दा-सुन्नंदा मेले में भी ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए व्यवस्था की जाए। बता दें कि नैनीताल में आग लगने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और इन घटनाओं से निपटने के लिए शहर की व्यवस्था पूरी तरह से असफल रही है। हाल ही में शहर में 83 फायर हाइड्रेंट में से 33 खराब होने की खबर आई थी, जिससे आग लगने की घटनाओं में और भी समस्या बढ़ जाती है।