नैनीतालः पंचायत चुनाव! पूर्व निर्धारित मतदान केन्द्रों में संशोधन, जानें कहां-कहां हुआ बदलाव

नैनीताल। मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में पंचायत चुनाव में आपदा एवं आपाताकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत जनपद के विकास खण्डों में पूर्व में निर्धारित मतदान केन्द्रों में राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार संशोधन किया गया है।
जिसके तहत विकासखंड हल्द्वानी के ग्राम पंचायत बजुनियाहल्दू के मतदान केंद्र संख्या 19-क.मा.वि. कठघरिया, के मतदेय स्थल के अस्थाई कक्ष संख्या-3 संशोधन उपरांत मतदान केंद्र व मतदान स्थल 19-रा०प्रा०वि० कठघरिया कक्ष संख्या..2 है।
ग्राम पंचायत आनंदपुर के लिए संशोधन उपरांत निर्धारित मतदान केंद्र-82आगनवाड़ी केंद्र गुसाईपुर के मतदान स्थल गुसाईपुर कक्ष संख्या-1 है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत हल्दूपोखरा नायक के लिए संशोधन उपरांत निर्धारित मतदान केंद्र व मतदान स्थल रा.प्रा.वि. हल्दूपोखरा नायक, आंगनवाड़ी केंद्र हल्दूपोखरा नायक कक्ष संख्या-1 है।
संशोधन उपरांत ग्राम पंचायत चांदनीचौक घुड़दौड़ा का मतदान केंद्र व मतदान स्थल 189- आंगनवाड़ी केंद्र चांदनीचौक घुड़दौड़ा कक्ष संख्या-1 को बनाया गया है।
ग्राम पंचायत हाथीखाल हेतु मतदान केंद्र व मतदान स्थल 192- जन मिलन केंद्र हाथीखाल कक्ष संख्या-1 को बनाया गया है।
ग्राम पंचायत किशनपुर स्कूलिया के लिए संशोधन उपरांत मतदान केंद्र व मतदान स्थल 141- वी. वी. एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोटाहल्दू कक्ष संख्या-1 बनाया गया है।
ग्राम पंचायत जयपुर बीसा के लिए संशोधन उपरांत मतदान केंद्र व मतदान स्थल 194- सेमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयपुर बीसा कक्ष संख्या-1 है।
ग्राम पंचायत खड़कपुर के लिए संशोधन उपरांत मतदान केंद्र व मतदान स्थल,रा०उ०मा०वि.मोटाहल्दू कक्ष संख्या-1 निर्धारित किया गया है।