नैनीतालः शहर सदर के बयान को लेकर आक्रोश! फिर कोतवाली पहुंचे हिन्दूवादी संगठनों के लोग, उठाई ये मांग

Nainital: Anger over the statement of the city chief! People of Hindu organizations reached the police station again and raised this demand

नैनीताल। नैनीताल में देर रात हुए हंगामे के बाद मुस्लिम समुदाय के शहर सदर द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर हिन्दूवादी संगठनों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। आज हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर एसपी जगदीश चंद्रा से मुलाकात की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के शहर सदर द्वारा हिंदुओ के लिए कही गई बात पर माफी मांगने को कहा गया। मामले में एसपी जगदीश चंद्रा ने कहा कि इस सम्बंध में शहर सदर से वार्ता कर उन्हें भविष्य में इस तरह की बातों की पुनरावृत्ति न करने को कहा जाएगा। वहीं मामले में देर रात हुई मारपीट के मामले में उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि देर रात मल्लीताल क्षेत्र में दूसरे समुदाय का एक युवक किसी मामले में बयान देने कोतवाली पहुंचा था। इस दौरान कक्षा 11 की छात्रा भी कोतवाली पहुंच गई। जब देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचीं तो परिजन कोतवाली पहुंच गए। मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब उन्होंने अपनी बेटी को किसी अन्य समुदाय के युवक के साथ कोतवाली में बैठे देखा। थाने में परिजनों को पता चला कि युवक को दिन में किसी अन्य लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने पूछताछ के लिए बैठाया था और छात्रा वहां आरोपी के पक्ष में बैठी थी। यह देख परिजनों ने लड़की को कोतवाली में ही थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद लड़की ने परिजनों के साथ घर जाने से मना कर दिया। मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को मिली तो उन्होंने रात आठ बजे परिजनों के साथ कोतवाली का घेराव कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य थानों से पुलिस बुला ली और थाने के सामने से मस्जिद तक तैनात कर दी। छात्रा के परिजनों का कहना है कि वह कुछ समय से युवक के संपर्क में थी जो उसे नशा करवाता था। इस पर परिजनों ने आपत्ति जताई थी।