नैनीतालः उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश आशीष नैथानी ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नरेंद्र जी ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट में हाईकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश आशीष नैथानी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उच्च न्यायालय के समस्त न्यायमूर्ति व रजिस्ट्रार जनरल सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व उच्च न्यायालय के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे। बता दें कि न्यायमूर्ति आशीष नैथानी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने का आदेश दो दिन पूर्व केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद जारी किया था। जस्टिस आशीष नैथानी उत्तराखंड उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारी हैं। वे कुछ समय पूर्व उत्तराखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। लेकिन उनकी सेवानिवृत्ति से पूर्व उन्हें हाईकोर्ट का जज बनाने की संस्तुति हुई थी।