नैनीतालः 31 अगस्त से शुरू होगा नंदा देवी मेला! समिति के साथ तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला, सजने लगी सरोवर नगरी

नैनीताल। उत्तराखंड का प्रसिद्ध ऐतिहासिक नंदा देवी मेला 31 अगस्त से शुरू होने जा रहा हैं। नंदा देवी मेले को लेकर जिला प्रशासन व मेला समिति द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि 31 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित होने वाले नन्दा देवी महोत्सव में मां नन्दा-सुनन्दा की मूर्तियों के निर्माण के लिए कि चोपड़ा गांव से कदली वृक्ष लाया जाएगा। 31 अगस्त को विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही माता की मूर्तियों को श्रदालुओं के दर्शनों के खोल दिया जाएगा। जबकि 5 सितंबर को मां नन्दा सुनंदा के डोले को नगर भ्रमण के बाद ससुराल के लिए विदा किया जाएगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा ने बताया कि पालिका नन्दा देवी महोत्सव को भव्य रूप देने जा रही है। जिसके लिए कैनोपी और जर्मन हेंगर से दुकान का निर्माण किया जाएगा। जिसके तहत 650 दुकानें बनाई जा रही है, जिसकी लागत 20 से 30 हजार प्रति दुकान है। वहीं नैनीताल जिलाधिकारी ने कहा कि निर्देशानुसार मेले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए इसकी वीडियो ग्राफी भी की जाएगी। इसके साथ अशोक पार्किंग में भी छोटे व्यापारियों को दुकान आवंटित की गई है।