Awaaz24x7-government

नैनीतालः न्यायालय परिसर में बंदरों का उत्पात! एडीजीसी के चेम्बर में घुसकर फाड़ दीं फाइलें

 Nainital: Monkeys create havoc in the court premises! They entered the ADGC's chamber and tore up files

नैनीताल। जिला न्यायालय परिसर में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना में बंदरों ने अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) भरत भट्ट के चेम्बर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। एडीजीसी भट्ट के अनुसार जब उनके चेम्बर का दरवाजा खोला गया तो बंदर भीतर घुस आए और अंदर रखी कई महत्वपूर्ण फाइलों को क्षतिग्रस्त कर दिया। यही नहीं बंदरों ने चेम्बर में रखी कुर्सी और अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया। न्यायालय में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से अधिवक्ताओं और कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र प्रभावी कार्रवाई की मांग की है, जिससे न्यायालय परिसर में कार्यरत कर्मचारियों और वादकारियों को ऐसी परेशानियों से निजात मिल सके।