नैनीताल: सभासद मनोज साह जगाती ने की अशोक पार्किंग में पूर्व की तरह पार्किंग संचालित करने की मांग!

सरोवर नगरी नैनीताल के आयार पाटा क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती ने एक बार फिर पार्किंग के जनहित मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने मल्लीताल स्थित अशोक सिनेमा हॉल की खाली पड़ी जगह पूर्व में संचालित होने वाली पार्किंग को दोबारा खोले जाने के सम्बन्ध में नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र सौंपा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि नगरपालिका परिषद नैनीताल के बगल में अशोक पार्किंग नाम से एक जगह है जो अयारपाटा वार्ड में आती है, और यहाँ पूर्व में वाहनों की पार्किंग संचालित हुआ करती थी, जिससे नगरपालिका को आय भी प्राप्त हो रही थी। कुछ महिने पहले इस जगह पर मल्टी पार्किंग बनाने हेतु गढ्ढे कर दिये गये। ज्ञात हुआ है कि वर्तमान में इस स्थान पर मल्टीपार्किंग नहीं बन पायेगी,इसीलिए इस जगह को पूर्ववत गड्ढे भर कर पूर्व की ही भॉति पर्किंग सुचारु की जाये जिससे पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को वाहन पार्किंग की सुविधा मिल सके और नगरपालिका की आय में भी वृद्धि हो सके।
बता दें कि मल्लीताल स्थित अशोक सिनेमाहाल की लीज खत्म होने के बाद पालिका ने खाली भूखंड पर पार्किंग बना दी थी, बीते वर्ष 80 वाहनों की पार्किंग का ठेका 52 लाख रुपये में छूटा था, यहां पार्किंग शुल्क 100 रुपये लिया जाता था।लेकिन उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए इस चर्चित अशोक पार्किंग में दोमंजिला पार्किंग निर्माण पर रोक लगा दी, साथ ही कोर्ट ने पूर्व की अजय रावत बनाम यूनियन ऑफ इंडिया याचिका को खोलते हुए कई सवाल भी उठाए। प्रो अजय रावत की याचिका पर कोर्ट ने कहा कि झील के आसपास ऐसी बड़ी पार्किंग का निर्माण नहीं हो सकता बावजूद इसके यहां निर्माण हो रहा है। उधर दो मंजिला पार्किंग के लिए खुदाई का काम शुरू हो गया था,गड्ढे खुद चुके थे जिस कारण वहां अब पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है,जबकि शहर में पार्किंग की समस्या एक ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है।