नैनीताल: सिर्फ एक दिन काफी नहीं, बल्कि प्रतिदिन पौधरोपण कर जंगलों को बचाने की मुहिम चलाते हुए जय जननी जय भारत की टीम ने जंगलों में किया पौधारोपण! नियम से की जाएगी पौधों की देखभाल

नैनीताल। उत्तराखंड के प्रसिद्ध हरेला पर्व के उपलक्ष्य में आज जय जननी जय भारत की टीम ने अयार पाटा में होली एंजेल्स स्कूल के समीप ‘हर एक पेड़ देश के नाम’ थीम के तहत पौधारोपण किया, जिसमें मुख्य रूप से बांज, बुरांश, तेज पत्ता, पद्म, खर्षु इत्यादि के पौधे रोपे गए। इस दौरान टीम ने संकल्प लिया है कि प्रतिदिन वो जंगलो में पेड़ लगाएंगे। जय जननी जय भारत टीम के संस्थापक मनोज साह जगाती ने बताया कि हमारी टीम का प्रयास है कि हम केवल कुछ ख़ास मौकों पर पौधरोपण न करें, बल्कि प्रतिदिन पौधरोपण कर जंगलों को बचाने के लिए सबको जोड़ते हुए आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि कई लोग ख़ास दिवसों पर ही पौधरोपण करते है और दुख की बात ये है कि जो पौधे नर्सरी में अच्छी देखरेख में बड़े होते है उन्हें पौधरोपण के नाम पर जंगलों में एक दिन के लिए लगा दिया जाता है और इसके बाद लोग उन पौधों को भूल जाते हैं। जबकि पौधरोपण करना काफी नही होता, उनकी देखरेख भी नितांत आवश्यक है। हमारी टीम हमारे द्वारा लगाए गए पौधों को प्रतिदिन देखने जंगल जाती है और जिन पौधों में पत्ते सड़ जाते है उन्हें निकाल कर पिंचिंग कर दी जाती है ताकि और पत्तियां खराब न हो। पौधरोपण के इस कार्यक्रम में मनोज साह जगाती के अलावा परवेज आलम, किरण रतूड़ी, जिशान अली, दिव्यांश, प्रिया, चैतन्य, अनमोल, पार्थ बिष्ट आदि शामिल थे।