रुद्रपुर में जिला विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्शन! अलास्का कॉलोनी में चलवाया बुलडोजर, मचा हड़कंप

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में जिला विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलवाया है। जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण की टीम ने रुद्रपुर के ग्राम बिन्दुखेड़ा स्थित बन रही अलास्का रेजी़डेन्सी कालोनी में पहुंचकर बुलडोजर की कार्रवाई की। बता दें कि रुद्रपुर में अवैध कॉलोनियों की भरमार है, आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिनमें लोगों के साथ ठगी होती है। अवैध कॉलोनियों को लेकर कई बार विकास प्राधिकरण पर भी सवाल उठते हैं। ऐसे में अलास्का कॉलोनी पर हुई बुलडोजर की कार्रवाई को प्रशासन का बड़ा एक्शन माना जा रहा है। वहीं जिला विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अन्य बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है।