बड़ी खबरः उत्तराखण्ड में क्रिकेट के सितारों के आने का सिलसिला जारी! अब गौतम गंभीर पहुंचे देहरादून, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

देहरादून। उत्तराखण्ड में क्रिकेट के सितारों का आना लगातार जारी है। मंगलवार को जहां महेन्द्र सिंह धोनी उत्तराखण्ड पहुंचे थे, वहीं आज बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। वह मसूरी में आयोजित ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी समारोह में शामिल होंगे। यहां जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर गौतम गंभीर का जोरदार स्वागत किया गया। देहरादून एयरपोर्ट से गौतम गंभीर सीधे मसूरी के लिए निकल गए। गौतम गंभीर से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोन भी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ मसूरी पहुंच चुके हैं। इसके अलावा सुरेश रैना भी मसूरी पहुंच चुके है। महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैनी और ऋषभ पंत का शादी के कार्यक्रमों में डांस करते हुए वीडियो भी सामने आया है। वहीं अभी और भी क्रिकेटर और सेलिब्रिटी के आने के सिलसिला जारी है। ऋषभ पंत की बहन की शादी में विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के आने की भी उम्मीद है। बता दें कि शादी के सभी कार्यक्रम मसूरी के एक होटल में चल रहे है। इस शादी में दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ही बुलाया गया है।