उत्तराखण्डः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के पुतले को बम से उड़ाने का वीडियो वायरल! गरमाई सियासत, बीजेपी ने एक्शन का बनाया मन

Uttarakhand: Video of BJP state president Mahendra Bhatt's effigy being bombed goes viral! Politics heats up, BJP decides to take action

देहरादून। उत्तराखण्ड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के पुतले को बम से उड़ाने के मामले में अब सियासत गरमाती हुई नजर आ रही है। इस बीच मंगलवार को वायरल हुए वीडियो का मामला भी खासा गरमा गया है। पार्टी की प्रदेश इकाई ने सरकार से ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बयान में पुतले को बम से उड़ाने के इस प्रतीकात्मक वीडियो को बहुत आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसे अराजक तत्वों के इस कुकृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो समाज के विभाजन और प्रदेश में हिंसक प्रवृति को बढ़ावा देने वाली मानसिकता को दर्शाता है। ऐसे वीडियो बनाने वाले और उनका प्रोत्साहन करने वाले राज्यद्रोही हैं।जोशी ने आरोप लगाया कि ऐसे तत्व सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ राजनीतिक पार्टियों की शह पर सोशल मीडिया पर हमेशा भ्रम, अफवाह और झूठ फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस वीडियो को बनाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सरकार से कठोर कानूनी कार्रवाई की अपील करती है।

बता दें कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की विधानसभा में ‘पहाड़-मैदान’ विवाद के दौरान की गयी असंसदीय टिप्पणी के विरोध में हाल में गैरसैंण में एक रैली हुई थी जिस पर अपनी प्रतिक्रिया में भट्ट ने उसमें शामिल लोगों को कथित रूप से ‘सड़क छाप नेता’ बताया था। इस वायरल वीडियो में दो लोग भट्ट के पुतले को ‘महेंद्र छाप’ बताते हुए उसे बम से उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस ने भी चिंता व्यक्त की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इस वीडियो के साथ ही उसमें यह भी टिप्पणियां आयी हैं कि आगे भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा, यह निश्चित ही चिंता में डालने वाला है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें नक्सली क्षेत्रों में तो सामने आती थीं लेकिन उत्तराखंड की शांत वादियों में इस प्रकार की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। माहरा ने इस संबंध में लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएं।