बड़ी खबर: मॉरीशस में पीएम मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान! देखती रह गई दुनिया, आपसी सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा

Big news: PM Modi received the biggest honor in Mauritius! The world kept watching, discussions took place on increasing mutual cooperation

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज बुधवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। इससे पहले दिन में उन्होंने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ से मुलाकात की। दोनों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में भारत-मॉरीशस सहयोग बढ़ाने पर 'अद्भुत' चर्चा हुई। एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ अच्छी बैठक हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के सांसद और विपक्ष के नेता जॉर्जेस पियरे लेसजोनगार्ड से भी मुलाकात की। उन्होंने भारत-मॉरीशस मित्रता को और मजबूत करने पर उपयोगी विचार-विमर्श किया। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह समारोह का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अब तक के दौरे की मुख्य बातें भी साझा कीं, जिसमें भव्य स्वागत से लेकर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ उनकी मुलाकात तक शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ भी बैठक की, जहां उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और "विशेष संबंधों को और भी ऊंचाइयों तक ले जाने" के लिए नए रास्ते तलाशे। बैठक के दौरान, पीएम मोदी ने कहा कि भारत को मॉरीशस के लिए "मूल्यवान और भरोसेमंद विकास भागीदार" होने पर गर्व है और दोनों देश वैश्विक दक्षिण के हितों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे।