नैनीताल:जिला बार संघ में अध्यक्ष पद पर होगा रोचक मुकाबला

Nainital: There will be an interesting contest for the post of president in the District Bar Association

जिला बार संघ नैनीताल के चुनावी रण में कुल चार प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर अपना भाग्य आजमाएंगे।  मुख्य चुनाव अधिकारी संजय सुयाल ने बताया कि नामांकन व प्रपत्रों की जांच का बुधवार को अंतिम दिन था जिनकी जांच के बाद सभी पदों पर किये गए नामांकन सही पाए गए अध्यक्ष पद पर कुल चार उम्मीदवार क्रमशः अरुण बिष्ट पंकज चौहान भगवत प्रसाद मंजू कोटलिया के नामांकन सही पाए गए वही उपाध्यक्ष पद पर शंकर चौहान व अब्दुल समीर सचिव पद पर दीपक रूवाली व अनिल बिष्ट उपसचिव पद पर दीपक पांडेय, जमीर अहमद कार्यकारणी सदस्यों मे प्रीति साह, तारा आर्या, शशांक कुमार व गौरव का नामांकन सही पाया गया अब 17 मार्च को आम सभा के आयोजन के बाद 18 मार्च को टेंडर वोट व 19 मार्च को मतदान होगा 19 मार्च की शाम ही चुनावी परिणामो की घोषणा की जाएगी।