Awaaz24x7-government

नैनीतालः चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी में हुई चयन प्रकिया में अनियमितताओं को चुनौती देती याचिका पर हुई सुनवाई! हाईकोर्ट ने रिकॉर्ड पेश करने को कहा

Nainital: Hearing on the petition challenging the irregularities in the selection process of Child Welfare Society! High Court asked to present the record

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी में चयन प्रकिया में हुई अनियमितताओं को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट की खंडपीठ ने चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी से एक सप्ताह में पूरी चयन प्रकिया का रिकॉर्ड कोर्ट पेश करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 1 सप्ताह बाद की तिथि नियत की है। बता दें कि भावना सती ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि उन्होंने चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी नैनीताल में मेम्बर पद के आवेदन किया था और इंटरव्यू में उन्हें अन्य अभ्यर्थियों से अधिक नम्बर मिले थे। बावजूद इसके उन्हें वेटिंग लिस्ट में रखकर इंटरव्यू में उनसे कम मार्क पाने वाले अभ्यर्थी को मेम्बर पद पर नियुक्त कर दिया गया। याचिकाकर्ता का कहना है चयन प्रकिया में नियम विरुद्ध किए गए सलेक्शन को रद्द कर नियमों के तहत नए सिरे से अभ्यर्थियों का चयन किया जाए।