नैनीताल:वेतन न मिलने पर ठेके पर रखे गए स्वच्छता कर्मचारियों ने नगर पालिका कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन,हड़ताल करने की दी चेतावनी! पालिकाध्यक्ष ने मामले में क्या कहा जानिए खबर के लिंक में

पिछले 2 माह से वेतन न मिलने से नाराज नैनीताल नगर पालिका में ठेके पर रखे गए स्वच्छता कर्मचारियों ने नगर पालिका कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी कर रहे कर्मचारियों का पिछले 2 माह से वेतन न मिलने के चलते उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। धरना प्रदर्शन कर रहे स्वच्छता कर्मियों का कहना है कि अगर उन्हें वेतन भुगतान नही किया गया तो वे कल से हड़ताल करेंगे।
वही मामले में पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल का कहना है नगर की साफ सफाई को ठेका दीक्षांत संस्था को दिया गया है। ठेके के बाद से ही नगर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। साफ सफाई व कूड़ा न उठने की लगातार मिल रही शिकायत के बाद संस्था को 2 बार पूर्व में चेतावनी दी गई। चेतावनी के बाद भी कार्य मे लापरवाही करने पर भुगतान रोका गया है। पालिकाध्यक्ष ने कहा आज दीक्षित संस्था द्वारा नगर की स्वच्छता में कोताही न बरतने के लिखित आश्वासन के बाद 1 माह का भुगतान किया जा रहा है। ताकि कर्मियों को घर परिवार चल सके। उन्होंने कहा अगर आगे स्वच्छता कार्य मे लापरवाही बरती गई तो ठेका निरस्त कर दिया जाएगा।