Awaaz24x7-government

17 दिनों से लापता चल रही नाबालिग बालिका का श्रीनगर डैम में मिला शव,परिजनों में मचा कोहराम

The body of a minor girl who was missing for 17 days was found in Srinagar Dam, causing an uproar among the family members

रुद्रप्रयाग। बीते 17 दिनों से लापता चल रही नाबालिग बालिका का शव श्रीनगर डैम से बरामद किया गया। बालिका घर में बिना बताए कहीं चली गई थी, जिसके बाद से परिजन और पुलिस की ओर से ढूंढखोज की जा रही थी।

बता दें कि तिलनी-सुमेरपुर निवासी 14 वर्षीय कामाक्षी रावत पुत्री महेन्द्र सिंह रावत बीते नौ जुलाई को पिता की डांट से नाराज होकर घर में बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों की ओर से बालिका की काफी ढूंढखोज की गई, लेकिन कहीं भी पता नहीं चल पाया। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में गुमशुदगी दर्ज करवाई। शनिवार को एक शव श्रीनगर डैम में अलकनंदा नदी में तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसकी सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त को कामाक्षी के परिजनों को बुलाया गया। प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि बालिका का शव श्रीनगर डैम से बरामद किया गया। परिजनों ने शव की शिनाख्त की। कार्तिनगर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की, जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। घटना के बाद से जिले में शोक की लहर दौड़ गई है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।