नैनीतालः जिला पंचायत का चुनाव! भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, 14 को होगा मतदान

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 14 अगस्त को होने वाले चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज जिला पंचायत कार्यालय नैनीताल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरे गए। इस दौरान भाजपा ने दीपा दरम्वाल को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि कांग्रेस ने रामगढ़ से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई पुष्पा नेगी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही इस बार अध्यक्ष पद में अपनी-अपनी जीत का दावे कर रहे हैं। चुनांव अधिकारी विवेक राय ने कहा कि आज नामांकन पत्रों की जांच भी की जाएगी, जबकि 12 अगस्त को नामांकन वापसी का अवसर मिलेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और मतदान समाप्त होते ही मतगणना शुरू हो जाएगी। इस बार 12 जिला पंचायतों में से 6 में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।