नैनीतालः छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग! कुमाऊं विवि पहुंचे छात्र नेता, कुलपति ने दी बड़ी जानकारी

नैनीताल। छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर आज कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्र नेता कुलपति से वार्ता करने पहुंचे इस दौरान छात्र नेताओं का कहना था कि विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र संघ चुनाव की तिथि अभी तक घोषित नही की है। पिछले वर्ष छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए थेए,चुनाव नहीं होने से छात्र नेताओं में भारी आक्रोश देखा गया था। अब इस वर्ष छात्र नेताओं ने चुनाव कराने को लेकर कमर कस ली है। हल्द्वानी, रुद्रपुर, हल्दूचौड़, नैनीताल व काशीपुर के छात्र नेताओं ने कुलपति से जल्द से जल्द चुनाव तिथियां घोषित करने की मांग की। वहीं कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने कहा कि छात्र संघ चुनावों को लेकर शासन ने विश्व विद्यालयों को एकेडमिक कैलेंडर स्वयं तय करने और चुनाव कराने को कहा है। कुमाऊ विश्वविद्यालय ने तय किया है कि सितंबर माह में 27 तारीख से पहले छात्र संघ चुनाव करा लिए जाएंगे।