Awaaz24x7-government

नैनीताल:स्कूल कॉलेज के प्रोजेक्ट्स,आर्ट एंड क्राफ्ट,पोस्टर,वर्किंग मॉडल असाइनमेंट इत्यादि के लिए संपर्क करें!

Nainital: Contact for school college projects, art and craft, posters, working model assignments etc.

आर्ट एंड क्राफ्ट पोस्टर बैनर असाइनमेंट्स इत्यादि को बनाने में खासा वक्त लग जाता है,सीनियर स्टूडेंट्स तो ये स्कूल द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट्स को बना लेते है,लेकिन छोटे बच्चों को स्कूल से मिले कठिन प्रोजेक्ट्स बनाने में मुश्किल होती है,ऐसे में पैरेंट्स ही बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट पोस्टर असाइनमेंट इत्यादि बनाते है। कई बार डेली लाइफ के बिजी शेड्यूल में इन प्रोजेक्ट्स को बनाने के लिए वक्त निकालना पैरेंट्स के लिए भी मुश्किल हो जाता है।

 

नैनीताल में अब स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट,पोस्टर,बैनर,असाइनमेंट्स की सेवाएं किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। जी हां ! मल्लीताल निवासी नीलोफर उर्फ जॉली न सिर्फ ट्यूशन पढ़ाती हैं बल्कि अब स्टूडेंट्स के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट पोस्टर असाइनमेंट जैसे प्रोजेक्ट्स को भी किफायती दामों में बना रही हैं। 


 नीलोफर बताती है कि बिजी शेड्यूल में पैरेंट्स के लिए बच्चों के प्रोजेक्ट्स बनवाना बेहद मुश्किल होता है ,खासकर महिलाओं के लिए। ऐसे में आर्ट एंड क्राफ्ट पोस्टर असाइनमेंट इत्यादि के लिए हमने नई पहल की है,जिसमें हम इन प्रोजेक्ट्स को न सिर्फ खुद बनाते है बल्कि पैरेंट्स अगर चाहें तो सारे प्रोजेक्ट्स बच्चों के सामने बनाकर उनकी कला और रचनात्मकता को बढ़ावा भी दे सकते है। इसके लिए घर पर ही उनके स्कूल और कॉलेज प्रोजेक्ट्स के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट, पोस्टर, असाइनमेंट, वर्किंग मॉडल और अन्य सामग्री बनाते हैं। नीलोफर ने बताया कि उनकी ये सेवाएं किफायती दामों पर उपलब्ध हैं और विशेष रूप से विद्यार्थियों की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाते हैं।

 

नीलोफर आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रोजेक्ट्स सेवाओं में शामिल हैं:

- पोस्टर और बैनर डिजाइन
- आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स
- असाइनमेंट और रिपोर्ट कवरिंग
- स्कूल और कॉलेज प्रोजेक्ट्स के लिए मॉडल बनाना
- अन्य संबंधित सेवाएं

संपर्क जानकारी:

फोन नंबर:+918881283427
पता: जय लाल साह बाजार मल्लीताल नैनीताल