Awaaz24x7-government

नैनीतालः बेतालघाट फायरिंग मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन! छह आरोपियों की गिरफ्तारी

Nainital: Big action by police in Betalghat firing case! Six accused arrested

नैनीताल। बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई फायरिंग की घटना को लेकर पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गुरूवार को बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की वोटिंग के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के समर्थकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घटना में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके बाद थानाध्यक्ष अनीश अहमद के नेतृत्व में जांच के दौरान नामजद 6 गिरफ्तार कर लिया गया और 2 वाहन सीज किए गए। पकड़े गए आरोपियों में दीपक सिंह रावत, यश भटनागर उर्फ यशु, वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की, रविंद्र कुमार उर्फ रवि, प्रकाश भट्ट, पंकज पपोला के नाम शामिल हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनीश अहमद, हेड कांस्टेबल विनोद सिंह, नवीन पांडे, दीपक सामंत, दीपक सिंह, कपिल बुधोड़ी मौजूद रहे।