Awaaz24x7-government

नैनीताल: डॉक्टर साहब का गजब फर्जीवाड़ा, एक दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आकर लगा जाते हैं 10 दिन की हाजिरी! स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बने अंजान, मंडलायुक्त के निर्देश पर चली जांच में खुले राज

Nainital: Amazing fraud by doctor sahab, he comes to community health center one day and marks his attendance for 10 days! Health department officials pretended to be unaware, secrets were revealed i

नैनीताल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में ड्यूटी को लेकर डॉक्टर की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल मण्डलायुक्त दीपक रावत को जानकारी मिली की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी में  हड्डी रोग विशेषज्ञ के तौर पर तैनात डॉ. जगदीप सिंह नियमित रूप से अस्पताल में उपस्थित नहीं हो रहे है और डॉ. जगदीप 10 दिन में एक बार अस्पताल में आते हैं तथा 10 दिन की उपस्थिति, पंजिका में एक साथ हस्ताक्षर करते हैं। मण्डलायुक्त द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्व लेते हुए उप जिलाधिकारी कैंची धाम से प्रकरण की जांच करायी गयी। उक्त संबंध में उप जिलाधिकारी कैंचीधाम द्वारा कुमाऊं आयुक्त को अवगत कराया गया कि डॉ. जगदीप द्वारा रजिस्टर में हस्ताक्षर किये गये हैं, किन्तु एक सप्ताह से वह अस्पताल में नहीं आ रहे हैं। मामले में इस मण्डलायुक्त द्वारा अस्पताल में लगे सीसीटीवी की फुटेज का परीक्षण किये जाने पर डॉ. जगदीप सीसीटीवी में कहीं नहीं दिखे। इस सम्बन्ध में सीएमओ नैनीताल से पूछे जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी, नैनीताल को इसकी कोई जानकारी नहीं होना प्रकाश में आया। उक्त प्रकरण की सूचना सीएमएस डॉ. सतीश सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी द्वारा सीएमओ नैनीताल को नहीं दी गयी। आज बुधवार को उक्त प्रकरण प्रकाश में आने पर सीएमएस द्वारा सूचना सीएमओ नैनीताल को दी गयी। मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल को प्रकरण की जानकारी न होने व डॉ. जगदीप सिंह की अनुपस्थिति के संबंध में तथा सीएमएस के द्वारा उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना न दिये जाने के संबंध में मण्डलायुक्त दीपक रावत द्वारा निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य कुमाऊं मण्डल, नैनीताल को प्रकरण की जाँच करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा जांच में दोषी पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।