Awaaz24x7-government

नैनीतालः उत्तराखंड हाईकोर्ट में उप सॉलिसिटर जनरल नियुक्त हुए अधिवक्ता ललित शर्मा! मिली शुभकामनाएं

Nainital: Advocate Lalit Sharma appointed Deputy Solicitor General of the Uttarakhand High Court! Congratulations are extended.

नैनीताल। केंद्र सरकार ने अधिवक्ता ललित शर्मा को उत्तराखंड हाईकोर्ट में उप सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी। इस नियुक्ति के साथ ही सरकार ने ललित शर्मा, जो सीनियर पैनल काउंसल के रूप में कार्यरत थे, के पद से अवमुक्त कर दिया है। यह आदेश विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधि विभाग द्वारा जारी किया गया है। इधर अधिवक्ता ललित शर्मा के उप सॉलिसिटर जनरल नियुक्त होने पर तमाम अधिवक्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।