नैनीताल: रामगढ़ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के स्कूल की जांच करने पहुंची प्रशासन की टीम! क्या है ये पूरा मामला लिंक में पढ़ें!

Nainital: Administration team reached to investigate the school of former block pramukh of Ramgarh! Who is getting threatening phone calls? What is this whole matter, read in the link

नैनीताल के रामगढ़ से पूर्व जिला पंचायत सदस्य व निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ चुके लाखन सिंह नेगी के निर्माणाधीन स्कूल की जांच के लिए पहुँची जिला प्रशासन की टीम के विरोध में ग्रामीण उतर आए। ग्रामीणों ने विरोध के चलते जांच टीम को वापस लौटना पड़ा। 

 

रामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी को हराकर जिला पंचायत अध्यक्ष  की दावेदारी कर रही लाखन सिंह नेगी की पत्नी पुष्पा नेगी का कहना है कि जब से उनके द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है तभी से उन्हें धमकी भरे फोनकाल आ रहे है और उन्हें मानसिक रूप से प्रत्याड़ित किया जा रहा है लेकिन वे डरने वाली नही है। 
    
वही इस मामले में अपर जिलाधिकारी विवेक राय का कहना है कि प्रशासन द्वारा जांच प्रकिया के तहत स्कूल निर्माण निरीक्षण किया जा रहा है।  अगर उनके अभिलेख सत्य और सही है तो उन्हें डरने की कोई जरूरत नही है। अगर जांच टीम द्वारा उनके अभिलेख सत्य पाए जाते है प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाएगी।

बता दें कि लाखन सिंह नेगी रामगढ़ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख हैं, जबकि उनकी पत्नी पुष्पा नेगी हाल ही में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई हैं और पहले भी ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं। अब वो जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी पेश कर रही हैं। इस घटना से पहले लाखन सिंह नेगी ने फेसबुक लाइव के ज़रिए समर्थकों से स्कूल परिसर में एकत्र होने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि वह एक अंग्रेजी माध्यम का स्कूल बनाकर जनता को समर्पित करना चाहते हैं, लेकिन शासन-प्रशासन उन्हें रोकना चाहता है।

रिपोर्ट सुनील बोरा