Awaaz24x7-government

नैनीतालः लगातार हो रहे सड़क हादसों का मामला! हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

Nainital: A case of continuous road accidents! Hearing held in High Court, report sought from officials

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नैनीताल जिले के काठगोदाम से लालकुआं तक सड़क चौड़ीकरण के बाद काठगोदाम, लालकुआं, गौरापडाव, तीनपानी में बनाए गए बेतरीब कट के चलते बढ़ती दुर्घटनाओं का स्वतः संज्ञान वाली जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट की खंडपीठ ने जिलाधिकारी, आईजी यातायात सहित नेशनल हाईवे के डायरेक्टर, प्रोजेक्ट मैनेजर को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होकर एक्सप्लेन रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए एक सप्ताह बाद की तिथि नियत की है। बता दें कि लालकुआं निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भुवन चंद्र पोखरिया व लालकुआं के ग्रामीणों ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर कहा था कि नैनीताल जिले के काठगोदाम से लालकुआं तक सड़क चौड़ीकरण के दौरान काठगोदाम, लालकुआं, गौरापडाव, तीनपानी में बनाए गए बेतरीब कट के कारण पिछले 8 माह में 14 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है, जबकि दर्जनों लोग गम्भीर घायल हो चुके हैं। जिनका बाहरी हॉस्पिटलों में ईलाज चल रहा है। याचिका में उच्च न्यायालय से प्रार्थना की गई है कि एनएच ऑथरिटी से सड़क दुर्घटना में जान गवाने वालों और दुर्घटना में घायल लोगों को मुआवजा दिलाने की प्रार्थना की है।