बड़ी खबरः 17 साल का वनवास खत्म! बांग्लादेश की राजनीति में ‘प्रिंस’ की वापसी, ढाका एयरपोर्ट पर 1 लाख कार्यकर्ता जुटे

Big news: 17 years of exile ends! The 'Prince' returns to Bangladesh politics, 100,000 activists gather at Dhaka airport.

नई दिल्ली। बांग्लादेश की सियासत के लिए आज 25 दिसंबर 2025 का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान करीब 17 साल के निर्वासन के बाद लंदन से वतन लौटे हैं। ढाका में बीएनपी के नेताओं और समर्थकों समेत कई लाख लोग उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर जुटे हैं। शेख हसीना के देश से बाहर होने की स्थिति में आगामी चुनाव में बीएनपी और तारिक रहमान को सबसे प्रमुख चेहरा माना जा रहा है। वह फिलहाल बांग्लादेश के अगले पीएम के तौर पर सबसे मजबूत नाम हैं।
बता दें कि रहमान गिरफ्तारी से बचने के लिए 2008 में लंदन भाग गए थे। तब हसीना सरकार में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे थे। बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को बैन कर दिया गया है। ऐसे में बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी चुनाव जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है। बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया की उम्र 80 साल हो चुकी है और बहुत बीमार चल रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रहमान अगले पीएम के दावेदार हो सकते हैं। तारिक ने सिलहट से फेसबुक पर अपडेट साझा किए। सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर उन्होंने अपनी पत्नी की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, आखिरकार सिलहट में, बांग्लादेश की धरती पर! इससे पहले सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा था, लंबे 6,314 दिनों के बाद, बांग्लादेश के आसमान में!