Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः करप्शन मामले में पाक कोर्ट का बड़ा फैसला! इमरान खान और बुशरा बीबी को 17 साल की सजा

Big news: Pakistani court issues major verdict in corruption case! Imran Khan and Bushra Bibi sentenced to 17 years in prison

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को बड़ा झटका लगा है। फेड्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एफआईए की विशेष अदालत ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोनों को 17-17 साल की जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने इस मामले में इमरान खान और बुशरा बीबी को दोषी करार दिया है। खबरों के मुताबिक यह मामला वर्ष 2021 से जुड़ा हुआ है। उस समय सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस द्वारा इमरान खान को एक बेहद कीमती ज्वेलरी सेट तोहफे में दिया गया था। जांच में सामने आया कि इन गहनों की वास्तविक कीमत 7 करोड़ 15 लाख पाकिस्तानी रुपये से अधिक थी, लेकिन नियमों का उल्लंघन करते हुए इन्हें मात्र 58 लाख रुपये में खरीदा गया। अदालत ने इस पूरे मामले को धोखाधड़ी और भ्रष्ट आचरण का गंभीर उदाहरण माना है। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि इमरान खान को आपराधिक विश्वासघात के तहत 10 साल और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत 7 साल की अतिरिक्त सजा दी जा रही है। वहीं बुशरा बीबी को भी उन्हीं धाराओं के तहत दोषी ठहराते हुए कुल 17 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा अदालत ने पति-पत्नी दोनों पर 1 करोड़ 64 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अगर जुर्माने की राशि अदा नहीं की जाती है, तो उन्हें अतिरिक्त जेल की सजा भी भुगतनी होगी। इमरान खान के लिए यह फैसला इसलिए भी बड़ी चुनौती माना जा रहा है, क्योंकि वह पहले से ही कई अन्य मामलों में जेल में बंद हैं। इसी साल की शुरुआत में अल-क़ादिर ट्रस्ट मामले में भी इमरान खान को 14 साल और बुशरा बीबी को 7 साल की सजा सुनाई जा चुकी है।