बांग्लादेश में फिर बवालः हादी के बाद एक और युवा नेता को मारी गोली! हालत गंभीर, हाईअलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

Bangladesh erupts in unrest: After Hadi, another young leader shot! His condition is critical, security agencies on high alert

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इंकलाब मंच के प्रवक्ता और कट्टरपंथी नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद खुलना में एक और छात्र नेता को अज्ञात हमलावरों में गोली मार दी। घायल अवस्था में छात्र नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। दरअसल कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने छात्र नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी के नेता पर हमला बोला है। बताया जा रहा है कि बीएनपी के खुलना डिविजनल हेड मोतालेब सिकदर को सोमवार को सिर में गोली लगी। सिकदर के सिर के बाईं ओर गोली लगी है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। हादी भारत विरोध बयानबाजी के लिए जाना जाता था। साल 2024 में बांग्लादेश में छात्र विद्रोह के दौरान वह चर्चा में आया।

रैली की कर रहे थे तैयारी
एनसीपी के खुलना महानगर पालिका के आयोजक सैफ नवाज ने प्रोथोम आलो को बताया कि मोतलेब सिकदर एनसीपी के श्रमिक संगठन जातीय श्रमिक शक्ति के केंद्रीय आयोजक और खुलना मंडल संयोजक थे। पार्टी कुछ दिनों में खुलना में एक संभागीय श्रमिक रैली आयोजित करने वाली थी और मोतालेब सिकदर उसी की तैयारियों में जुट हुए थे। सोनडांगा मॉडल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अनिमेष मंडल ने बताया कि बदमाशों ने सुबह करीब 11ः45 बजे शहर के गाजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास मोहम्मद मोतालेब के सिर को निशाना बनाकर गोली चलाई। उन्हें गंभीर हालत में खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था। वहीं डॉक्टरों के हवाले से पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोतालेब खतरे से बाहर हैं। गोली उसके कान के एक तरफ से अंदर गईए स्किन को भेदते हुए दूसरी तरफ से निकल गई।