नैनीतालः विंटर कार्निवाल विवाद पर विधायक सरिता आर्या की सफाई! गलतियों के लिए मांगी माफी, बोलीं शादी घर में हो तो कमियां रह जाती हैं, अगली बार...
नैनीताल। विंटर कार्निवाल को लेकर उठे विवाद के बीच अब नैनीताल विधायक सरिता आर्या का भी बयान सामने आया है। विधायक ने आयोजन में हुई कमियों को स्वीकार करते हुए जनता से माफी मांगी है और भविष्य में सुधार का आश्वासन दिया है।
सरिता आर्या ने कहा, “देखिए, जब घर में शादी होती है तो कुछ न कुछ कमियां रह जाती हैं। उसी तरह इस आयोजन में भी कुछ खामियां रही होंगी। हम प्रशासन के साथ मिलकर उन सभी गलतियों को पहचानेंगे और अगले वर्ष उन्हें सुधारने का पूरा प्रयास करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि चाहे आयोजन में किसी जनप्रतिनिधि को, आम जनता को या किसी भी व्यक्ति को असुविधा हुई हो, उसके लिए वह विधायक होने के नाते क्षमा मांगती हैं। “अगर आप लोगों को किसी भी प्रकार का कष्ट हुआ है, तो उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। विधायक होने के नाते इसकी नैतिक जिम्मेदारी हमारी बनती है।”
विधायक सरिता आर्या ने दोहराया कि आयोजन से जुड़ी सभी कमियों को गंभीरता से लिया जाएगा और आने वाले समय में ऐसे हालात दोबारा न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।