बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या! भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला, 7 दिन में दूसरी घटना

Another Hindu youth killed in Bangladesh! Mob lynches him, second such incident in 7 days

नई दिल्ली। बांग्लादेश में एक और हिन्दु युवक की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि विगत 24 दिसंबर को बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले के पांगशा क्षेत्र में 29 वर्षीय अमृत मंडल को फिरौती मांगने के आरोप में एक भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। इससे पहले 18 दिसंबर को दीपू चंद्र दास नामक हिंदू युवक की भी लिंचिंग के बाद जघन्य हत्या कर दी गई थी। बाद में उसे पेड़ पर लटकाकर जला दिया था। पुलिस के मुताबिक अमृत मंडल उर्फ सम्राट पर पांगशा उपजिला के होसैनडांगा पुराने बाजार में रात करीब 11 बजे हमला किया गया और हमले के तुरंत बाद युवक की मौत हो गई। तथाकथित रूप से स्थानीय निवासियों ने अमृत मंडल पर फिरौती मांगने का आरोप लगाया था, जिसके बाद स्थिति भीड़ हिंसा में बदल गई। पुलिस ने कहा कि मंडल उनके रिकॉर्ड में एक स्थानीय गुट के नेता के रूप में दर्ज थे, जिन्हें ‘सम्राट बहिनी’ कहा जाता था। वे होसैनडांगा गांव के निवासी अक्षय मंडल के पुत्र थे। कुछ रिपोर्ट में अमृत मंडल को हिंदुओं का नेता बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में सलीम नाम के युवक को हिरासत में लिया है। हत्या का कारण पुलिस रंगदारी से जोड़ रही है। मृतक को पुलिस रंगदारी गैंग का सदस्य बता रही है। इससे पहले बांग्लादेश में 18 दिसंबर की देर रात हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की जान चली गई थी। अब जांच में यह बात सामने आई है कि जिस दावे के आधार पर भीड़ ने हमला किया था, उसके कोई सबूत नहीं मिले हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर यह आरोप लगाया जा रहा था कि दीपू चंद्र दास ने फेसबुक पर ऐसी टिप्पणी की थी, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। लेकिन जांच एजेंसियों का कहना है कि अब तक ऐसी किसी भी पोस्ट या टिप्पणी के प्रमाण नहीं मिले हैं।