Awaaz24x7-government

मानसून सत्रः विधानसभा में विपक्ष का जबरदस्त हंगामा! टेबल पलटाने की कोशिश, सीएम धामी बोले- पूरा देश देख रहा है...

Monsoon Session: Huge uproar by opposition in the assembly! Attempt to turn the table, CM Dhami said- the whole country is watching...

देहरादून। प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आज मंगलवार को विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हुआ। सत्र शुरू होते हुए विपक्ष ने तमाम मुद्दों को लेकर हंगामा किया। इस दौरान विपक्ष के विधायक विरोध करते-करते विधानसभा सचिव की टेबल तक पहुंच गए। जिसके बाद सदन के भीतर खासा हंगामा हुआ। आज सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने नैनीताल में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार से जवाब मांगे। इसके बाद विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया। इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने कार्यसूची फाड़ते हुए सदन में उछाल दी। इसके बाद विपक्षी विधायक वेल में धरने पर बैठ गए। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ये बेहद दुखद है। इस दौरान सदन के अंदर सचिव के टेबल, माइक और टेबलेट को तोड़ दिया गया। 
वहीं सत्र को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सदन में बहस होनी चाहिए थी। जनता के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए थी, लेकिन विपक्ष ने जिस तरह से कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई हैं, वह पूरा देश देख रहा है। हम सदन चलाना चाहते थे। पंचायत चुनाव में भाजपा को भारी जीत मिली है। जिस तरह से जनता ने पंचायत, लोकसभा, विधानसभा, नगर निकाय चुनाव में सभी क्षेत्रों के विकास की जिम्मेदारी भाजपा को सौंपी है, उससे विपक्ष का निराश होना स्वाभाविक है। सीएम ने कहा कि  जनता देख रही है। पूरे देश में इनकी पार्टी की ये परंपरा बन गई है कि जहां भी हारते हैं वहां ये कभी ईवीएम, कभी चुनाव आयोग, कभी प्रशासन और कभी सरकार को दोष देते हैं। नैनीताल में हमारी पार्टी का उम्मीदवार अध्यक्ष और कांग्रेस का उम्मीदवार उपाध्यक्ष चुना गया। अगर ये निष्पक्ष चुनाव नहीं होता तो दोनों पद भाजपा के पास होने चाहिए थे। सदन में चर्चा होनी चाहिए थी, हम चर्चा के लिए तैयार थे। हमें अपने राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए काम करना है।